सुपौल : झोला छाप डॉक्टर ने ली एक मासूम की जान

Fake doctor took the life of an innocent

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत कसहा में झोला छाप डॉक्टर द्वारा दो सुई लगाने के बाद एक नवजात बच्चे की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के परिजन झोला छाप डॉक्टर डॉ मुसन राम पर गलत सुई देने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है की प्रमोद कुमार का एक वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार को चोट लगने के बाद उसे पास के ही एक डॉक्टर मुसन राम के पास इलाज कराने ले गए।

जहां डॉक्टर मूसन राम ने बालक को दो सुई लगाया। जिसके बाद बालक की तबियत बिगड़ने लगी। बालक की हालत खराब होते देख परिजन द्वारा जब तक तक बालक को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया तब तक बालक की मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन झोला छाप डॉक्टर मूसन राम पर गलत सुई लगाने का आरोप लगा रहे हैं।

Next Post

कटिहार : दो भाइयों के हवस की शिकार हुई एक नाबालिग

Sun Aug 6 , 2023
A minor became a victim of the lust of two brothers

आपकी पसंदीदा ख़बरें