अरवल के वंशी थाना क्षेत्र के माली गांव में एक साथ तीन युवकों के शव आने से हाहाकार मच गया। गांव के श्मशान घाट पर तीनों की चिता सजाई गई। पूरे गांव के लोग इस दौरान उमड़ परे। इस घटना से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है वही ग्रामीण भी गमजदा है। गम का आलम यह है कि आज पूरे गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जला है। दरअसल गांव के तीन युवक मुंबई में पुल निर्माण कंपनी में काम करते थे। काम के दौरान क्रेन मशीन से दबकर तीनों की मौत हो गई। गांव के पप्पू कुमार, सुरेंद्र पासवान कथा लव कुश कुमार की मौत हुई है। एक साथ गांव के 3 लोगों की मौत से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। तीनों काफी गरीब परिवार के थे। उन लोगों के ही कमाई से परिवार का जीवका चलता था। ग्रामीण सरकार से पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
मुंबई हादसे में मारे गए तीन मजदूर का शव पहुंचा गांव
The bodies of three laborers killed in the Mumbai accident reached the village