नवादा : गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में तालाबंदी

Lockout in Government Engineering College

नवादा बुधौल स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आज सभी साल के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी है.जिससे पूरे कॉलज के स्टाफ कई घंटों तक कॉलेज में बन्द रहे.छात्रों ने कॉलेज के मुख्य बिल्डिंग में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए.छात्रों का यह आरोप है कि कॉलेज में उन्हें अच्छा खाना नहीं मिलता है.खानों में शिकायत के बाद कीड़ा निकल रहा है.इसके अलावा कॉलेज में कई ऐसे समस्याएं हैं जिसका आज तक निराकरण नहीं किया गया है.

कॉलेज प्रबंधन से कई बार उन शिकायतों को दूर करने का आग्रह किया गया.मगर एक भी शिकायत को सुना नहीं किया. कॉलेज में वाई-फाई की सुविधा अभी तक नहीं लगी है.इसके अलावा लाइब्रेरी में समुचित किताब नहीं है जिससे छात्र अपनी पढ़ाई कर सके. खेलने को समुचित खेल ग्राउंड नहीं है लाइट कट जाने के बाद उन्हें बगैर लाइट के ही कॉलेज में रहना पड़ता है. कॉलेज के प्रिंसिपल विनय कुमार चौधरी का कहना है कि उन्हें लिखित तौर पर एक भी शिकायत नहीं मिली है. छात्रों की समस्याओं को कई बार सुना गया है मगर छात्र उग्र हो जाते हैं. मेस की जो समस्या है उसके ऊपर भी छात्र एवं छात्राओं से चर्चा की गई अगर वह अपने स्तर से मेस को चलाना चाहते हैं तो इसके लिए भी वह राजी हैं. फिलहाल छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ लगातार उग्र हैं और मांग पूरा होने तक आंदोलन करने की बात कही।

Next Post

बिहिया स्टेशन पर टूटा मालगाड़ी का कपलिंग,परिचालन हुआ बाधित

Mon Jul 31 , 2023
Goods train coupling broken at Bihiya station, operations disrupted

आपकी पसंदीदा ख़बरें