कहते है बच्चे में भगवान बसते है बच्चे कभी झूठ नही बोलते है।इसी वाकये को हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल के 6 क्लास में पढ़ने वाले छोटे से बच्चे सोनू कुमार ने सच कर दिखाया है।गौरतलब है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा के 16 वी पुण्यतिथि के मौके पर कल्याण विगहा गांव पहुँचे थे।इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण विगहा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगो की समस्याओं को सुन रहे थे।इस जनसंवाद में अपनी जनसेवदना को लेकर एक 11 साल का बच्चा सोनू कुमार भी पहुँच गया।बच्चे के जंनसमवाद में पहुँचते ही मौजूद लोगों में हलचल मच गई।सोनू मुख्य रूप से हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल गांव निवासी है इसके पिता रणविजय यादव दही की दुकान चलाकर घर चलाते है।सोनू कुमार ने जन संवाद में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर कड़वे सच को कहने का काम किया।छोटे से बच्चे ने नीतीश कुमार के सामने शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी पर सीएम नीतीश को अवगत कराया।सोनू ने बताया कि इसके पिता दही की दुकान से जो भी कमाते है उसका उपयोग शराब पीने में लगा देते है सोनू कुमार गरीब परिवार से होने के कारण मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता है।जहां शिक्षको को भी अच्छी गुणबत्ता वाली शिक्षा नही देने आता है।जिसका खुलासा छोटे से बच्चे ने खुद किया है।बच्चे ने सीएम नीतीश के आंखों में आंखे डालकर शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी को असफल बताया,क्योंकि सीएम नीतीश कुमार लगातार हार भाषणों में शराबबंदी और शिक्षा के बारे कहते नही थकते है।बच्चे ने कहा अगर सरकार हमे मदद करे तो मैं भी पढ़ लिखकर आईएएस आईपीएस बनना चाहता हूं।बच्चे ने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है।बच्चे की काबिलियत इसी से झलकता है कि सोनू कुमार छठी कक्षा में पढ़कर 5 वी कक्षा तक के 40 बच्चो को शिक्षा देकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता है।वही इस छोटे से बच्चे के हिम्मत को देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 18, 2023
पिता की डांट नहीं बर्दास्त कर सका बेटा, उठाया खौफनाक कदम
-
February 2, 2024
उपेन्द्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार बीच अहम मुलाक़ात