भोजपुर जिले के एक थानेदार का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थानेदार लाठी लेकर परंपरागत करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। थानाध्यक्ष को लाठी भांजते देख लोग उनका उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे हैं।वायरल वीडियो जिले के संदेश थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में खुद थानाध्यक्ष अवधेश कुमार वर्दी में लाठी से करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। अवसर मुहर्रम पर आयोजित तजिया कार्यक्रम का बताया जा रहा है।बताते हैं कि भोजपुर जिले में ताजिया जुलूस की पहचान ही लाठी भांजने की परंपरा से हुआ करती है। परंपरागत तौर पर इस जुलूस में कुछ लोग तलवार और भाले के साथ-साथ लाठी भी लेकर चलते हैं।
एक समय में लाठी भांजने की बाकायदा ट्रेनिंग होती थी, जो आमतौर पर अलग-अलग पर्व त्यौहारों में देखने को मिल जाती है।हालांकि, लाठी भांजने के दौरान कई बार लोगों को चोटें भी आती थीं, लेकिन फिर भी यहां का जुलूस लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसे गदका भी बोलते हैं। युवाओं के बीच लाठी भांजने की यह परंपरा अपनी लोकप्रियता खो रही है। समाज के लोग इस पर अफसोस भी जताते हैं। मुहर्रम, दशहरा और गोवर्धन पूजा जैसे अवसरों पर हर साल इस तरह की परंपरा गांवों में देखने को मिलती हैं।बताया जाता है कि हर साल मुहर्रम के अवसर पर आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस लेकर संदेश थाना के पास ही एकत्रित होते हैं। यहां पर वे लाठी भांजकर करतब दिखाते हैं। इधर, मुहर्रम को लेकर भी तीन-चार गांव के कमेटी से जुड़े लोग ताजिया जुलूस लेकर थाने के पास पहुंचते थे।इसी क्रम में थानाध्यक्ष भी ऑन ड्यूटी थे। इस दौरान परंपरागत करतब का हिस्सा बनने से वे भी अपने आप को नहीं रोक सके और मैदान में लाठी लेकर करतब दिखाने उतर पड़े। वर्दी में थानेदार को लाठी से करतब करते देख लोग भी चौंक गए।