नालन्दा : मुहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च

Flag march on Muharram

बिहार शरीफ के श्रम कल्याण मैदान से मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को डीएम एसपी डीएसपी डीडीसी की अगुआई में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकला और बिहार शरीफ शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में घूम-घूम कर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई। वही इस फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को शांतिपूर्ण और निर्भीक होकर मुहर्रम मनाने का संदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से प्रयासरत हैं कि मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मोहर्रम को लेकर बिहार शरीफ में पर्याप्त संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स आ चुकी है। आपको बता दें कि मोहर्रम के दौरान जुलूस के ऊपर ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा। पूरे इलाके में अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Next Post

छपरा : बंधन बैंक कर्मी की हत्या का खुलासा

Fri Jul 28 , 2023
murder of bandhan bank employee revealed

आपकी पसंदीदा ख़बरें