आरा के संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव में शौचालय तोड़ने के विवाद को लेकर मां बेटे समेत आधा दर्जन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद परिजनों द्वारा सभी को इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मों में संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव निवासी खुर्शीद आलम की पत्नी नुरैशा खातून,दो पुत्र सद्दाम मियां,रहमतुल्लाह मियां,उनका दो भतीजा तोहिद मियां,जाकिर हुसैन एवं भतीजी फरजाना खातून शामिल है।
इधर जखनिया के परिजन रफीक मियां ने बताया कि उनका पड़ोसी उत्तिम मियां ने गांव के ही मुकेश सिंह से दो डिसमिल जमीन खरीदा है और उनके घर का शौचालय सरकारी जमीन पर बना हुआ है। लेकिन उत्तिम मियां द्वारा कहा जा रहा है कि तुम अपना शौचालय तोड़ दो तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। जिसको लेकर पंचायती भी हुई थी। पंचायत में आए मुखिया व सरपंच एवं अन्य लोगों ने देखा और कहा कि इनका शौचालय सरकारी जमीन में है यह नहीं टूटेगा। इसके बाद बात खत्म हो गई थी। इसके बाद उत्तिम मियां साजिश ने तहत पचीस अन्य लोगो के साथ उनके घर में घुस गए और सभी लोगों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर रफीक मियां ने गांव के ही उत्तिम मियां एवं उनके साथ रहे अन्य लोगों पर लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से वार कर सभी लोगो को जख्मी करने का आरोप लगाया है हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।