नवादा में अवैध बालू खनन और परिवहन जारी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे एसआई पर बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने रौंदते हुए बेखौफ फरार हो गया है.इस दौरान थाली थाना में तैनात एसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.जिन्हे आनन फानन में चिंताजनक हालत में पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा प्राथमिकी उपचार कर घायल पुलिसकर्मी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर कर दिया है.पूरा मामला जिले के थाली थाना क्षेत्र के कोरियाना गांव की बताई जाती है. बताया जाता है कि थाली थाना में तैनात एसआई ललन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन जारी है, दो बालू लदे ट्रैक्टर सड़क पर बेखौफ फर्राटे भर रहे हैं.वहीं सूचना पर एसआई लल्लन प्रसाद ने अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के कोरियाना गांव पास पहुंचे जहां दोनों ट्रैक्टर को आते देख एसआई ने उसे रोकने की कोशिश की .
उसी दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा एस आई लल्लन प्रसाद पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया.जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और जिसके बाद दोनों चालक बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर वेखौफ लेकर चलते बने.वहीं इस घटना के एक्शन में आई थाली थाना की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर भाग रहे बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा वही इस दौरान दोनों ट्रैक्टर के चालक ने अपनी अपनी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया और दोनो ट्रैक्टर को थाना लाया.वहीं पुलिस ने दो बालू माफिया को भी अपने हिरासत में लेकर गहन पूछ ताछ में जुट गई है.थाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की जप्त बालू लदे दो ट्रैक्टर पर मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है ।