लाठीचार्ज को लेकर कोर्ट में सुनवाई आज, इस लाठीचार्ज के दौरान विजय सिंह की हुई थी मौत

Hearing in court regarding lathicharge today

विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। पटना के भूपेश नारायण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लाठीचार्ज की जांच हो। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षा में गठित एसआईटी या फिर इस पूरे मामले की सीबीआई से पूरे मामले की जांच हो, आज होने वाली सुनवाई को काभी अहम माना जा रहा है।

13 जुलाई को बीजेपी ने कई मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च का आयोजन किया था। गांधी मैदान से शुरु हुआ मार्च जैसे ही डाकबंगला चौराहा पहुंचा था,पुलिस ने मार्च को रोक दिया था,बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटा था। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था।बीजेपी ने दावा है कि पुलिस की लाठीचार्ज से भाजपा नेता विजय सिंह की मौत हो गई थी , पुलिस विजय सिंह की मौत का कारण लाठीचार्ज को नहीं मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर उनकी मौत का कारण कॉर्डियक अटैक बता रही है,पूरा मामला कोर्ट में पहुंच गया है और आज इस केस में सुनवाई होनी है।

Next Post

रोहतास के बीहड़ में डी एफ ओ बन कर जाएंगे अभिनेता यश कुमार, जानिए क्या है मामला

Tue Jul 25 , 2023
Actor Yash Kumar will become DFO in the rugged Rohtas

आपकी पसंदीदा ख़बरें