हजारीबाग : जंगली हाथी का आतंक

terror of wild elephant

हजारीबाग के अलावे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में जंगली हाथी का आतंक पिछले 1 महीने से लगातार है। बता दें आज सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरवा खरवा गांव,बभनबे कि ओर झूण्ड से बिछड़ा जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है। बभनबे में एक पोल्ट्री फार्म तथा दो मकान को ध्वज कर दिया जंगली हाथी जंगल की ओर से गांव के तरफ प्रवेश कर गया और गांव के कई किसानों के फसल को बर्बाद किए तो वही आइसेक्ट यूनिवर्सिटी के अलावे अन्य किसान के चारदिवारी को भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं बल्कि रास्ते में जा रहे ट्रैक्टर वाहन को भी नुकसान पहुंचाने का हाथी ने प्रयास किया।

हाथी का आतंक से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है । इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के कर्मियों को भी दी गई लेकिन वन विभाग के कर्मी भी हाथी को भगाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। पिछले 1 महीने में हाथी ने एक व्यक्ति की कुचल कर मौत के घाट उतार दिया और कई लोगों को घायल भी किया है एवं कई घरों को भी तोड़फोड़ किया है। ग्रामीण जंगली हाथी को गांव से दूर भगाने के लिए वन विभाग से लगातार अपील कर रहे हैं।

Next Post

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

Mon Jul 24 , 2023
CRPF jawan injured in IED blast

आपकी पसंदीदा ख़बरें