गोपालगंज : 20 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया

20 thousand liters of liquor destroyed

गोपालगंज :- बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब तस्कर दूसरे प्रदेशों से शराब को लाकर लगातार बिहार में बेचने के लिए आमादा है हालांकि बिहार सरकार की पुलिस और उत्पाद विभाग उनके मंसूबे को ना काम करने के लिए दिन रात एक की हुई है। पुलिस और उत्पाद विभाग जो शराब तस्करी के दौरान शराब जब्त करती है उसको जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में उसको विनिष्टि करण किया जाता है।

इसी कड़ी में आज जिला के पांच थाना में जब्त लगभग 20 हजार लीटर शराब को कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट पर ले जाकर विनिष्टिकरण किया गया। जो पांच थानों में जप्त शराबों को विनिष्टिकरण किया गया उसमें विशम्भरपुर, जादोपुर,गोपालपुर, मांझागढ़ और कुचायकोट थाना शामिल है। इन पांच थाने में से सबसे ज्यादा कुचायकोट थाना में जब्त शराब की विनिष्टि करण किया गया। अकेले कुचायकोट थाना में जप्त लगभग 16 हजार लीटर शराब विनिष्टिकरण किया गया।

Next Post

नवादा : भोजपुरी गानों पर खूब थिरके डीएलएड पास विधार्थी

Mon Jul 24 , 2023
DLED pass students dance a lot on Bhojpuri songs

आपकी पसंदीदा ख़बरें