स्वास्थ्य केंद्र परिसर से 2 बोतल अंग्रेजी शराब के एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

A person was arrested for 2 bottles of English liquor from the health center premises

बिहार शरीफ सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास कूड़े के ढेर में खाली शराब का टेट्रा पैक बरामद होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गई। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल में छापेमारी की गई। हालांकि बिहार शरीफ सदर अस्पताल में कुछ भी बरामद नही हुआ। यह कार्रवाई जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर किया गया। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भी गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान 2 बोतल अंग्रेजी शराब और एक आउटसोर्सिंग के जरिए काम करने वाले व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषर से गिरफ्तार किया गया। उत्पाद विभाग के इस सख्त कार्रवाई से पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ही बिहार शरीफ सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई,अस्थावां में छापेमारी किया गया। इस छापेमारी के दौरान कुल 3 शराब विक्रेता एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है।

Next Post

गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा मुजफ्फरपुर

Sat Jul 22 , 2023
Muzaffarpur shocked by the thunder of bullets

आपकी पसंदीदा ख़बरें