नालंदा के थरथरी थाना क्षेत्र के कांझियावां गांव के एक खंधा में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। सन्नाटा को देख दोनों ने एक दूसरे को बांहे पकड़ कर बातचीत करनी शुरू कर दी। तभी ग्रामीणों की नजर उन दोनों को पड़ गया। यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गया । थोड़ी देर में गांव के कुछ भीड़ इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों ने दोनों बालिग प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो दोनों को पकड़ कर थरथरी सूर्य मंदिर में ग्रामीणों ने सिंदूर मंगवाया और प्रेमी के प्रेमिका को मांग में सिंदूर डाल दिया इस तरह से दोनों की जबरन शादी करा दी। महीने पहले शुरू हुआ था दोनों में प्रेम प्रेमिका के अनुसार दोनों के बीच कुछ माह पूर्व प्रेम शुरू हुआ था। युवक का घर जहानाबाद जिला के करनौल थाना के मकदूमपुर गांव है। लड़का अपने ममेरी बहन के शादी में नारायणपुर पंचायत के कझियावां गांव आया था। उसी दौरान दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।बिना बैंड बाजा के ही करा दी शादी ग्रामीणों ने थरथरी मुख्यालय स्थित एक सूर्य मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करा दिया। बिना बैंड बाजा के शादी लोगो में काफी चर्चा रहा। शादी के समय राहगीर ही बराती बने।
Next Post
बारिश से किसान बेहाल
Thu May 12 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से जहां एक ओर उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली तो वहीं, किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई. किसान का कहना है कि इस बारिश में सब्जियों के अलावा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
December 23, 2024
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लिया जायजा
-
January 12, 2024
पटना सिटी में पटना साहिब से प्रभात फेरी निकली गई
-
April 29, 2022
शिकंजे में आया हिरोइन तस्कर