नवादा : फिर खाकी हुआ शर्मशार

khaki again shy

नवादा की पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर दाग लग गया है पूरा मामला जिले के रजौली थाना में पदस्थापित मुंशी सह एएसआई रामसागर पंडित द्वारा जब्त बालू लदे ट्रैक्टर के मामले में केस डायरी को कोर्ट में भेजने के एवज में ट्रैक्टर मालिक से सेवा व खर्च के नाम पर रूपये मांगने को लेकर दो ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.जबकि बीते दो दिनों पूर्व नवादा नगर थाना में तैनात एक दारोगा लालबाबू यादव को विजिलेंस की टीम ने एक लाख रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.इसके बावजूद थानों के हालात नहीं सुधरने का नाम ले रहा है.पहले वायरल ऑडियो थाने के कथित मुंशी एएसआई रामसागर पण्डित द्वारा में केस डायरी को कोर्ट में भेजने को लेकर खर्च देने की बात कही जा रही है.जिसपर दूसरे तरफ से एक व्यक्ति द्वारा नवादा से लौटकर खर्च देने की बात कही जा रही है.

वहीं दूसरे वायरल ऑडियो क्लिप में भी डायरी को भेजने को लेकर फोटो कॉपी का पैसा व सेवा करने की बात कही जा रही है.साथ ही एक ग्रामीण का नाम लेकर कथित मुंशी द्वारा कहा जा रहा है कि वह जरूरत से ज्यादा तेज बन रहा है.उसको जब बोला गया था कि बिना सेवा के डायरी कोर्ट में नहीं भेजा जाएगा.साथ ही कहा जा रहा है कि इसी काण्ड में दूसरे आरोपित द्वारा पैसा देने के बाद केस डायरी को कोर्ट भेज दिया गया है.इसपर फोन के दूसरे तरफ ग्रामीण द्वारा 14 हजार रुपये के जगह 12 हजार रुपये भेजवाने की बात कही जा रही है.इस पर कथित मुंशी द्वारा ट्रैक्टर के दोनों ओर के फोटो व इंजन व चेचिस का प्रिंट पेंसिल द्वारा सफेद कागज पर रगड़कर थाने में जमा करने की बात कही जा रही है.इस पर ग्रामीण द्वारा कथित मुंशी को साथ चलकर जरूरी कागजातों का संकलन करने को कहा जाता है.जिसपर कथित मुंशी द्वारा थाने में अधिक काम होने की वजह से फुर्सत नहीं रहने की बात कही जाती है.

वायरल ऑडियो क्लिप के बारे में बताया जा रहा है कि बीते मई माह के 30 तारीख की रात्रि लगभग 10:15 बजे करीगांव मोड़ के समीप गश्ती में रहे एसआई अविनाश कुमार को गैरिबा नदी घाट में अवैध बालू उत्खनन को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली.गुप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर पुलिस बल के साथ रात्रि के लगभग 1:45 बजे दो ट्रैक्टरों पर लदे लगभग 100-100 सीएफटी बालू को जब्त किया गया.हालांकि पुलिस की भनक लगते ही चालक व अन्य बालू खनन में जुटे लोग मौके से भाग खड़े हुए.हालांकि पुलिस बल के सहयोग से दोनों बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर लाकर काण्ड संख्या 323/23 में प्रथमिकी दर्ज की गई.इस अवैध बालू उत्खनन में दर्ज प्राथमिकी का आईओ थानाध्यक्ष द्वारा मुंशी सह एएसआई रामसागर पण्डित को बनाया गया.आईओ द्वारा कोर्ट में केस डायरी भेजने के नाम पर आरोपियों से उगाही व अपना कार्य आरोपियों से करवाना बिल्कुल भी उचित नहीं है.

बता दें कि इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं, बावजूद इसके रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Next Post

नित्यानंद राय ने LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात

Sat Jul 15 , 2023
Nityanand Rai met Chirag Paswan, National President of LJP (Ram Vilas)

आपकी पसंदीदा ख़बरें