रेलवे में नौकरी के बदले जमीन रजिस्ट्री के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर सीबीआई की चार्जशीट पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है। लालू के खिलाफ संबंधित विभाग से सेंक्शन नहीं मिलने के कारण कोर्ट ने सुनवाई को टाल दी । कोर्ट 8 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई करेगा।
जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे की नियुक्त में एक बड़ा घोटाला सामने आया। घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया।CBI की जांच के दौरान ये बात सामने आई कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी देने के मामले में लोगों से जमीन रजिस्ट्री कराया । जमीनों और फ्लैट की रजिस्ट्री लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और तेजस्वी यादव के नाम से कराई l जानकारी के अनुसार अब 8 अगस्त को इस पर सुनवाई होगी l