कटिहार : मोस्टवांटेड 25 हजार का इनामी अपराधी मोहमद शमी गिरफ्तार

Most wanted 25 thousand reward criminal Mohammed Shami arrested

कटिहार पुलिस द्वारा जिले के मोस्टवांटेड 25 हजार के इनामी अपराधी मोहमद शमी उर्फ शामिया सहित चार अन्य अपराधी को किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया ,कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन कर विशेष छापेमारी अभियान को चलाकर इन दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार कर लिया .

गिरफ्तार अपराधी मोहमद शमी उर्फ शामिया कई अपराधिक वारदातो में कटिहार पुलिस का वांछित अपराधी था,मोहमद शमी के साथ चार अन्य अपराधी जिसे मोहमद शमी ने पटना और अररिया सहित कई अन्य जिले से हायर किया था किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था ,सभी अपराधी एक पेशेवर अपराधी है जिनपर हत्या लूट सहित कई अन्य मामले दर्ज है ,गिरफ्तार अपराधी से सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल सहित कई जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किया गया है ,किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले इनकी गिरफ्तारी कटिहार पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि कही जा रही है

Next Post

फरार चल रहे अभियुक्तों ने थाने में किया सरेंडर

Wed Jul 12 , 2023
The absconding accused surrendered in the police station

आपकी पसंदीदा ख़बरें