रोहतास : 50 से अधिक जहरीले सांप मिलने इलाके में दहशत

Panic in the area after finding more than 50 poisonous snakes

रोहतास जिला के सूर्यपुरा में जहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव में एक कच्चा मकान से 50 से अधिक की संख्या में जहरीले सांप निकलने से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम स्नेक स्नेचर के साथ मौके पर पहुंची तथा 25 से अधिक सांपो को पकड़कर साथ ले गई। बता दें कि कृपा नारायण पांडे की सन 1955 में लगभग 70 साल पुराने दो मंजिला मकान के पुराने दीवार से यह सांप निकला है। घर के लोगों ने जब भारी संख्या में सांप निकलता देखा, तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। 20 से अधिक सांपों को तो ग्रामीणों ने मार दिया। लेकिन जब वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, तो लगभग 35 सांपों को पकड़ने में सफलता मिल गई है। चुकी इस दौरान 10 से 15 साप भी जख्मी हो गए हैं। वन विभाग के रेस्क्यू टीम सभी सांपों को पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ने की तैयारी कर रही है। सभी सापो की लंबाई दो से ढाई फीट के करीब बताई जाती है। एक साथ इतनी संख्या में सांप मिलने से ग्रामीणों में दहशत है।

Next Post

अब स्कूली छात्रों की होगी ऑनलाइन हाजिरी,16 जुलाई से जिले के सभी स्कूल जुड़ जाएंगे इस ऐप से

Fri Jul 7 , 2023
Now school students will have online attendance

आपकी पसंदीदा ख़बरें