रोहतास जिला के सूर्यपुरा में जहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव में एक कच्चा मकान से 50 से अधिक की संख्या में जहरीले सांप निकलने से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम स्नेक स्नेचर के साथ मौके पर पहुंची तथा 25 से अधिक सांपो को पकड़कर साथ ले गई। बता दें कि कृपा नारायण पांडे की सन 1955 में लगभग 70 साल पुराने दो मंजिला मकान के पुराने दीवार से यह सांप निकला है। घर के लोगों ने जब भारी संख्या में सांप निकलता देखा, तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। 20 से अधिक सांपों को तो ग्रामीणों ने मार दिया। लेकिन जब वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, तो लगभग 35 सांपों को पकड़ने में सफलता मिल गई है। चुकी इस दौरान 10 से 15 साप भी जख्मी हो गए हैं। वन विभाग के रेस्क्यू टीम सभी सांपों को पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ने की तैयारी कर रही है। सभी सापो की लंबाई दो से ढाई फीट के करीब बताई जाती है। एक साथ इतनी संख्या में सांप मिलने से ग्रामीणों में दहशत है।
रोहतास : 50 से अधिक जहरीले सांप मिलने इलाके में दहशत
Panic in the area after finding more than 50 poisonous snakes