भोजपुर : लटका हुआ मिला शिक्षक का शव

Teacher’s dead body found hanging

भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार स्थित किराए के मकान में छत के कुंडी से लटका प्रभारी प्रिंसिपल का शव बरामद हुआ है। प्रिंसिपल ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है । शव के मिलने से सरैया बाजार में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही कृष्णागढ़ थाना इंचार्ज विवेक कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कुंडी से नीचे उतारा। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर व पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

मृतक शिक्षक शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मो.नज़रुल हक के 50 वर्षीय पुत्र मो.अकील है। वह पेशे से शिक्षक थे एवं वर्तमान में बड़हरा प्रखंड के बलुआ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। हालांकि जून को उनका तबादला गुंडी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुआ था। इधर,मृतक की पत्नी नौशीन अंजुम ने बताया कि करीब एक वर्ष से उन पर स्कूल के कामों का काफी दबाव था। स्कूल के बच्चे पैड एवं टीसी ले जाते और फाड़ भी देते थे।

उनके द्वारा उन्हें बोलने पर स्कूल के बच्चे और उनके परिजन बराबर उन्हें मारपीट करने व मारने की धमकी देते थे। लेकिन वह डर से शिकायत नहीं करते थे कि ,कहीं मैं शिकायत करूं और वह मुझे जान से मार ना दे। जिसको लेकर वह काफी डिप्रेशन में रहते थे। इसी बीच में हादसा हो गया। जिसके बाद वहां का स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। वहीं दूसरी ओर मृतक शिक्षक की पत्नी नौशीन अंजुम ने कहा कि स्कूल के काम एवं बच्चे और उनके परिजनों के दबाव के कारण डिप्रेशन में आकर खुदकुशी करने की बात कही साथ उन्होंने इसे साजिश भी बताया है।

वहीं पत्नी नौशीन अंजुम ने बताया कि उनको तबादले की चिठ्ठी एक जून को मिली थी और आज ही उन्हें गुंडी स्थित मध्य विद्यालय में ज्वाइन करना था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह हो पाएगा। मेरे पति आज नमाज़ भी पढ़े थे । जबकि शिक्षक ने खुदकुशी क्यों की है इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। वही मोहम्मद अकील के भाई मोहम्मद शकील ने कहा की मेरा भाई तो मर गया, सरकार के द्वारा जो नियम है बच्चों को खिलाना, बिल्डिंग बनवाना, मरम्मत करवाना भिंडर के माध्यम से जो चलाया जा रहा है यह सरासर गलत है। जिसके चलते शिक्षकों पर काफी प्रेशर भी पड़ रहा है। कितने लोग इससे डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ले रहे हैं। मेरा भाई कभी आत्महत्या नहीं कर सकता, स्कूल की टेंशन को ले कर यह घटना घटी है ।

बताया जाता है कि मृतक शिक्षक अपने दो भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर थे। मृतक शिक्षक के परिवार में पत्नी नौशीन अंजुम,दो पुत्री दरख्शा,इनायत अंजुम व दो पुत्र मो. साकिब इकबाल एवं आमिर इकबाल है। घटना के बाद मृतक शिक्षक के घर में हाहाकार मच गया है।घाटी इस घटना के बाद मृतक शिक्षक की पत्नी नौशीन अंजुम एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Next Post

मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को नहीं मिली राहत, सदाकत आश्रम में कांग्रेसी नेता बैठे धरने पर

Fri Jul 7 , 2023
Congress leaders sit on dharna at Sadaqat Ashram after Rahul Gandhi's petition is rejected by Gujarat court

आपकी पसंदीदा ख़बरें