राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने परवलपुर के करण बीघा में केके पाठक का प्रकरण को लेकर कहा: कानून से ऊपर ना मंत्री ना प्रधान सचिव और ना आम आदमी हो सकता है। कानून के दायरे में रहकर हर किसी को काम करना होता है।
हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव मंगलवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने परवलपुर थाना क्षेत्र के करण बिगहा गांव पहुंचे। 27 जून को करणबिगहा गांव में पड़ोसी ने दादी-पोते की गला दबाकर हत्या कर दी थी।इस दौरान शक्ति सिंह यादव ने परिजनों से मुलाकात की और अपराध की निंदा करते हुए कहा कि यह जघन्य कृत्य है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने केके पाठक के द्वारा शिक्षा मंत्री के पीए को शिक्षा विभाग में रोक लगाने के सवाल पर कहा इसके लिए मंत्रिमंडल के द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है मंत्री के पास किसी को रखना का विशेषाधिकार होता है।
राजद प्रवक्ता शक्ति सह यादव ने कहा कि कार्यपालक नियमावली में कहीं भी ऐसा प्रावधान नहीं है की प्रधान सचिव किसी को भी रोक लगा सकते हैं। प्रधान सचिव ने किस नियम के तहत आप्त सचिव पर रोक लगाया है। इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री खुद नजर बनाए हुए हैं। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कानून से ऊपर ना मंत्री ना प्रधान सचिव और ना आम आदमी हो सकता है। कानून के दायरे में रहकर सभी को काम करना है। अगर कोई कानून के खिलाफ जाएगा तो कानून उसके सामने खुद खड़ा हो जाता है। वहीं शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की बात को लेकर शक्ति सिंह यादव ने कहा यह सब बात हाइपोथेटिकल है।