रोहतास जिले के नासरीगंज थाना अंतर्गत नासरीगंज पुल के पास से जिले के टॉप 10 सूची में शामिल दुर्दांत अपराधी सिकंदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने डेहरी पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सिकंदर पासवान द्वारा 2017 में पिकअप गाड़ी से लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त कांड में इसके पूर्व तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ली गई थी।
लेकिन उक्त कांड में सिकंदर पासवान फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस, STF और DIU की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम के द्वारा दुर्दांत अपराधी सिकंदर पासवान को नासरीगंज पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी औरंगाबाद जिले के खुदवाँ थाना अंतर्गत मोख्तियारपुर का रहने वाला है। वही रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी सिकंदर पासवान का रोहतास, औरंगाबाद और पटना जिले में लंबा- चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है। रोहतास एसपी ने बताया कि जिले के टॉप 10 की सूची में शामिल अपराधकर्मियों में तीसरी एवं टॉप 20 में पाँचवीं गिरफ्तारी रोहतास पुलिस के द्वारा की गई है। इसके अलावा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्दी ही उन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।