नवादा में शराब कारोबारियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है , शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर पुलिस हिरासत में रहें शराब कारोबारी को छुड़ा कर बेखौफ लेते चले गए वहीं इस हमले में एक एएसआई चुनचुन दास आंशिक रूप से जख्मी बताए जा रहें है.वहीं इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब कारोबारी समेत 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है और अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
पूरी घटना जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के राजन गांव की बताई जा रही है. जहां पुलिस टीम शराब के कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने राजन गांव पहुंची थी. जहां शराब कारोबारी कमलेश शर्मा को पुलिस ने एक स्कूटी पर लदे 11 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी तभी स्थानीय लोगो ने पुलिस वाहन को घेर लिया और पुलिस टीम पत्थर बरसाने लगे वहीं पुलिस की हिरासत में रहें शराब कारोबारी को छुड़ा कर बेखौफ ले कर चलते बने थे.गिरफ्तार युवकों ने शराब कारोबारी कमलेश शर्मा, हमलावरों में मुकेश शर्मा,विक्की पांडे उर्फ किशोर पांडे को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है वहीं इस घटना में शमिल रामेश्वर बीघा निवासी सुरेंद्र यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की छापेमारी जारी है ।