मंगलवार को परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के करणबीघा गांव में लूटपाट के दौरान दादी पोते की गला घोटकर हत्या मामले में बुधवार को एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान डॉग स्कूल और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर बारीकियों से जांच की एवं कई अहम साक्ष्य जुटाए। आपको बता दें कि करण बीघा गांव निवासी किराना दुकानदार अंजन भाई पटेल की 70 वर्षीय मां मीना देवी और उनके 4 वर्षीय पुत्र अंश पटेल की डकैतों ने लूटपाट के दौरान गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ग्रामीण इस घटना को लेकर विरोध जताने पर दोनों की हत्या की बात बता रहे हैं।
हालांकि पुलिस इसे सिर्फ हत्या के दृष्टिकोण से देख रही है। डकैतों ने घर के अंदर 9 लाख के आभूषण और एक लाख नगद रुपए के ऊपर भी हाथ साफ कर दिया और घर के अंदर पूरे सामान को बिखेर दिया। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि घटना को अंजाम देने वाले डकैत कहीं दूर के नहीं है क्योंकि डकैतों को घर की एक एक चीज की बारीकियों से जानकारी थी। वही डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने कैमरे के सामने में बोलने से परहेज किया