भागलपुर के किसान अशोक कुमार चैधरी को मिला आम शिरोमणि की उपाधि

Farmer Ashok Kumar Chaudhary of Bhagalpur got the title of Mango Shiromani

बिहार श्री कुमार सर्वजीत द्वारा आज ज्ञान भवन, गाँधी मैदान, पटना में 17 से 18 जून तक आयोजित दो दिवसीय आम महोत्सव-सह-प्रतियोगिता, 2023 के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण करने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
माननीय कृषि मंत्री ने कहा कि हम किसानों की बात सुनते है। मुझे जानकारी है कि बिहार में आम बहुतायत स्थानीय स्तर पर ही खपत हो जाता है। आम के विपणन एवं प्रसंस्करण की कुछ समस्याएँ है। हम विश्वास दिलाते है कि इस क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में हमारी संस्कृति का प्रतीक आम के बाजार भाव किसानों द्वारा तय किया जायेगा और आम के प्रसंस्करण से संबंधित कम्पनियाँ किसानों के पास आकर खड़ी रहेगी। हम किसानों को बड़े पैमाने पर प्लास्टिक कैरेट उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि आम का सेल्फ लाईफ बढ़ सके।

माननीय कृषि मंत्री ने बताया कि आम महोत्सव, 2023 में राज्य के विभिन्न जिलों के 605 आम उत्पादक कृषकों एवं उद्यमियों के द्वारा आम एवं इसके उत्पाद के करीब 3,000 प्रदर्शों के साथ भाग लिया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वर्गों के विभिन्न शाखाओं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमिटी द्वारा की गई एवं प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक शाखा में तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। चयनित 37 प्रतिभागियों को प्रथम, 35 प्रतिभागियों को द्वितीय एवं 34 प्रतिभागियों को तृतीय अर्थात कुल 106 चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ क्रमशः 5,000 रूपये, 4,000 रूपये एवं 3,000 रूपये पारितोषिक दिया गया तथा विभिन्न श्रेणियों में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले श्री अशोक कुमार चौधरी, पिता स्व॰ राजेन्द्र चैधरी, तिलकपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर को इस आम महोत्सव में आम शिरोमणि की उपाधि प्रदान की गई एवं उन्हें प्रमाण-पत्र, मोमेन्टो के साथ 10,000 रूपये का विशिष्ट पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।उन्होंने कहा कि 05-10 साल के 35 बच्चों के बीच आम खाओ प्रतियोगिता में श्री आदर्श आनंद, गुलजारबाग, पटना ने प्रथम, श्री ऋषभ राज, अनिसाबाद, पटना ने द्वितीय तथा श्री आदर्श राज, हाजीपुर, वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन बच्चों ने क्रमशः 26 सेकेण्ड, 27 सेकेण्ड तथा 33 सेकेण्ड में दो आम खाये। उन्होंने बताया कि 20 बच्चों के बीच आम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अविराज साहनी, भट्टाचार्या रोड, पटना ने प्रथम, सुश्री कौशिकी आनंद, गड़ीखाना, खगौल ने द्वितीय तथा श्री हर्ष राज, यारपुर, पटना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने आगे बताया कि काफी संख्या में किसानों एवं आमजनों द्वारा इस दो दिवसीय महोत्सव का भ्रमण किया गया।सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आम के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो सके इसके लिए एक किसान दूसरे किसान को आम उत्पादन से जोड़े।

कृषि विभाग मैगों क्लब बनाया जायेगा और मुख्यालय स्तर पर आम के विकास के लिए एक पदाधिकारी को नामित किया जायेगा। विभाग द्वारा आम उत्पादक किसानों को सूचीबद्ध किया जायेगा ताकि उत्पादन, विपणन तथा प्रसंस्करण कर किसानों के उत्पाद के राज्य के बाहर निर्यात किया जा सके।इस अवसर पर उद्यान निदेशक श्री अभिषेक कुमार, संयुक्त निदेशक, उद्यान श्री राधा रमण, उप निदेशक उद्यान श्री संजय कुमार सिन्हा, श्री पवन कुमार, श्री देवनारायण महतो, श्री नितेश कुमार, श्री राकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिकगण सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में राज्य के सभी जिलों से आये किसान/उद्यमी और आगन्तुक मौजूद थे।

Next Post

4 मिलियन व्यूज के साथ लोगों पर बरकरार है बॉलीवुड सॉन्ग दूरियां का जलवा

Mon Jun 19 , 2023
Bollywood song Dooriyan continues to impress people with 4 million views

आपकी पसंदीदा ख़बरें