हिटवेव के कारण सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Silence on the streets due to heatwave

नालंदा जिले में भी हिट बेब का असर खासा दिख रहा है। हिटवेव के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अब तक हिटवेव के कारण नालंदा जिले में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि सरकारी आंकड़े में दो ही मौत बताई जा रही है।हिटवेव को लेकर नालंदा जिले में भी ऑरेंज अलर्ट किया गया है। प्रशासन ने हिटवेव जो देखते हुए हिटवेव वार्ड भी बनाया गया है जिसमे मरीजो का इलाज किया जाएगा। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। लगातार प्रशासन के द्वारा लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है।

एहतियातन 24 जून तक सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। गर्मी से परेशान लोग आकाश की ओर टकटकी लगाकर राहत के बादलों की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। आलम यह है कि तापमान 44 डिग्री रहने के बावजूद लोगों को 46 डिग्री का तापमान का एहसास प्रचंड गर्मी में हो रहा है। भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप होने के कारण सुबह 8:00 बजे से ही दोपहर की गर्मी का एहसास हो रहा है नतीजतन अधिकांश लोग घर में ही दो बकरे को लेकर विवश हो गए हैं।

Next Post

मालदा इंटरसिटी में लगी आग

Sun Jun 18 , 2023
Silence on the streets due to heatwave

आपकी पसंदीदा ख़बरें