15 के बाद मानसून के प्रवेश की संभावना बिहार वासियों को मिलेगी बड़ी राहत

The possibility of entry of monsoon after 15 will give great relief to the people of Bihar

मौसम विभाग ने बिहार के लिए राहत भरी खबर दी है 15 तारीख से मानसून के आगाज की संभावना जताई जा रही है,भीषण गर्मी और लू से परेशान बिहार वासियों के लिए मौसम विभाग की तरफ से यह राहत भरी खबर आ रही है. मानसून ने बिहार के पूर्वी और सीमांचल जिलों में दस्तक दिया है. पटना में भी मानसून का असर दिखना शुरू हो गया है. राजधानी पटना में धूप में नमी देखी गई और बादलों का आना जाना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून को मानसून पटना पहुंच सकता है. पटना के साथ ही और कई शहरों, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी में भी 15 जून से मानसून के पहुंचने की संभावना है.

Next Post

भोजपुरी फिल्म फिर मिलेंगे में चांदनी सिंह व प्रीति मौर्या के साथ रोमांस करेंगे विकास कुमार

Wed Jun 14 , 2023
Vikas Kumar will romance with Chandni Singh and Preeti Maurya in Bhojpuri film Phir Milenge

आपकी पसंदीदा ख़बरें