भागलपुर : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

Inauguration of Mini Gun Factory

भागलपुर नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले अनिल यादव के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि यहां पर कई महीने से अनिल यादव और उनका भांजा दिलखुश यादव हथियार बनाने और खरीदने का काम कर रहा है। जिसको लेकर एसडीपीओ नवगछिया के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां से भारी संख्या में हथियार और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए हैं।

वही हथियार बनाने का सामान भी पुलिस ने जप्त किया है। वही छापेमारी के दौरान हथियार बनाने वाले अनिल यादव और दिलखुश यादव वहां से फरार हो गए। पुलिस टीम ने भारी संख्या में निर्मित और निर्मित हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने एक देसी राइफल, एक देसी जर्सी, तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, मिस फायर गोली के खोखे, छ: अर्ध निर्मित देसी कट्टा, सात बट, के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

Next Post

15 के बाद मानसून के प्रवेश की संभावना बिहार वासियों को मिलेगी बड़ी राहत

Wed Jun 14 , 2023
The possibility of entry of monsoon after 15 will give great relief to the people of Bihar

आपकी पसंदीदा ख़बरें