भारत और नेपाल के बीच बेटी और रोटी का रिश्ता को सोनू सूद ने किया मजबूत

भारत और नेपाल के बीच बेटी और रोटी का रिश्ता सुरु से चलता आ रहा है और इस रिश्ते को एकबार फिर से मजबूत कर दिया है हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर व सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद ने ।गरीबी की गोद में पल रही नेपाल की एक लड़की को जब बिच मजधार में पिता का साथ छूट गया तो उसकी शिक्षा दीक्षा पर ही ग्रहण लग गया । नतीजतन मीट्रिक की ये छात्रा पढाई छोड़ने पर विवश हो गई । इसी बीच भारत के एक लाल सोनू सूद को इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद सोनू सूद आगे आए और उस लड़की को गोद लेते हुए आगे की पूरी पढाई का जिम्मा उठा लिया ।भारत के पडोसी देश नेपाल के पर्सा जिला बीरगंज नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 निवासी तृप्ति मुश्कान कर्ण के पिता पिछले वर्ष कोविड के शिकार हो गए जिसमे उनकी मृत्यु हो गई । परिवार में वे एकलौते कमाने वाला थे ।
अब घर में तृप्ति के भाई है जो मानसिक रोगी है । और माँ है वो बेरोजगर है । और सबसे बड़ी समस्या की बात तो ये है कि ये परिवार जिस घर में गुजर बसर करते हैं । उसपर भी बैंक का लोन है । ऐसे में तृप्ति ने मैट्रिक कि परीक्षा देकर पढ़ाई बंद कर देने के फ़िराक में थी क्योंकि तृप्ति जिस स्कूल में पढ़ती है उस स्कूल का 54 हाजर रुपया तृप्ति के ऊपर बकाया था ऐसे में कंप्यूटर इंजिनियर का सपना संजोने वाली तृप्ति ने पढाई छोड़ने का मन बना ली ।
अब इसी बीच इस बात की जानकारी भारतीय फिल्म जगत के नायक व सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद को लगी जिसके बाद सोनू सूद ने अपना हाथ सहायता के लिये आगे बढ़ाया और सबसे पहले इस बच्ची के स्कूल के बकाए लगभग 54 हाजर रुपए भेजकर फी जमा करा दिए । और फिर घोषणा किया कि इस गरीब लड़की के पढाई का पूरा जिम्मा अब उनका हो गया है । यही नहीं बल्कि सोनू सूद ने ट्यूट भी किया है उस लड़की को और कहा है कि कह देना पुरे नेपाल में की उसके पूरे पढ़ाई का इंतजाम अब हो गया है ।इस सहायता के बाद इस गरीब परिवार में एकबार फिर से खुशियां लौट आई है ।तृप्ति ने सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए कही की उसका एक छोटा सा परिवार है जिसमे से पहले ही एक इंसान काम हो चूका है और बाकि है जो पूरे तौर पर बेरोजगर है। ऐसी परिस्थि में सोनू सूद के स्पोर्ट से अब वो अपने लक्ष्य को हांसिल कर सकती है ।सोनू सूद के इस सहायता से तृप्ति के स्कूल के शिक्षक व छात्राएं भी काफी खुश हैं ।

Next Post

12 वर्षीय बच्ची को उसके नानी ने ही बेच दिया

Sun May 8 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय में एक नाबालिग 12 वर्षीय बच्ची को उसके नानी ने ही शादी के नियत से बेच दिया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के निसहरी गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता 12 वर्षीय प्रीति कुमारी की मां की 2 साल […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें