आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नालंदा जिले में जदयू कार्यकारिणी की नई गठन के बाद बिहार शरीफ के आईएमए हॉल बिहार शरीफ में एक बैठक की गई। इस कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील ने कहा कि पूरे बिहार में हमारी सरकार के द्वारा जो विकास किया गया है उस विकास की गाथा को जन जन तक पहुंचाने का काम जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र भी दिया जा रहा है।
वही नालंदा सांसद कौशलेद्र कुमार ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी को जितना आगे बढ़ना था बढ़ गया। अब बीजेपी को नीचे जाने की समय आ गया है। जिसका सीधा उदाहरण कर्नाटक विधानसभा चुनाव है जहां बीजेपी विपक्ष के लायक भी नहीं रही। आने वाले समय में महाराष्ट्र राजस्थान मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है इन सभी राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली है यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आनन-फानन में नई संसद भवन का उद्घाटन किया गया।