नालन्दा : बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Bihar Pradesh Farmers Consultant Association on indefinite strike

नालंदा जिले में बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ और कृषि समन्वयक संघ के बैनर तले 6 जून से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल का नेतृत्व कर रहे नालंदा जिला किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष बृजेश नारायण ने कहा कि हमारी मुख्य मांगे वेतनमान संशोधन ग्रेड पे 2800 उत्क्रमित करते हुए 4600 किया जाय। पिछले कई सालों से लगातार किसान सलाहकार की मांगों को लेकर लगातार राज्य की सरकार अनदेखी और उपेक्षा कर रही है। बिहार सरकार के द्वारा हम लोगों के मांगों पर अभी तक कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। यही कारण है कि नालंदा जिले के सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक 6 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जब तक राज्य सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती तब तक हमारा हड़ताल इसी तरह से चलता रहेगा। कृषि विभाग एवं बिहार सरकार द्वारा हम सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक की की मांगों को लेकर लगातार उपेक्षित किया जा रहा है जिससे हम सभी किसान सलाहकार काफी मर्माहत है।

Next Post

राहुल गांधी देश नहीं बल्कि ननिहाल के प्रति वफादार-अश्विनी चौबे

Tue Jun 6 , 2023
Rahul Gandhi is not loyal to the country but to his maternal grandfather

आपकी पसंदीदा ख़बरें