बेगूसराय में बरौनी से खगड़िया की तरफ से आ रही डीजल भरी टैंक लोरी अनियंत्रित होकर एन एच 31 किनारे गड्ढे में पलट गई जिससे तेल टैंक लोरी में भरे सारे डीजल गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में तेल बहने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा डीजल लूटने की होड़ लग गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी लोग डीजल लूटते रहे । घटना बलिया थाना क्षेत्र के मामू भांजा ढाला के पास एनएच 31 की है। इस दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा लोगों को बार-बार समझाने का भी प्रयास किया जाता रहा और अनहोनी की आशंका से अवगत कराया जाता रहा लेकिन लोगों में डीजल लूटने की होड़ लगी रही और लोग घरों से बाल्टी, पानी भरने वाले जाड़, बोतल, गैलन के माध्यम से डीजल लूटते नजर आए । बताया जा रहा है तेल टैंकर स्पीड में खगड़िया की तरफ जा रही थी तभी सामने से एक बाइक आ रही थी जिसे बचाने के चक्कर में तेल टैंकर एन एच किनारे गड्ढे में पलट गई । इस घटना में खलासी को चोट आई है जबकि घटना के बाद चालक व खलासी दोनों भाग गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर लोग डीजल लूटने में जुटे हुए हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि तेल टैंकर पलटने के बाद लोगों को जो बर्तन मिल रहा है उसी में तेल लूटने में लगे हुए हैं स्थानीय पुलिस ने कहा कि समझा रहे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
December 17, 2023
लेट होने पर दरोगा के परीक्षार्थी को पुलिसकर्मियों ने लात घुसे से पीटा
-
December 24, 2022
RLJP का सरकार पर हल्ला बोल