ओडिशा के बालासोर में हुआ इस साल का सबसे बड़ा रेल हादसा

This year’s biggest train accident happened in Balasore, Odisha

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। उसके पास से पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से टकरा गई।सूत्रो के हवाले से जानकारी के मुताबिक यह हादसा बालासोर स्टेशन के पास बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ। हादसे के समय आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी।

हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) जो कि चेन्नई जा रही थी, बहानगा बाजार से 300 मीटर पहले डिरेल हुई। हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं और तभी इसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा- बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) ट्रैक पर पड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से तेजी से टकरा गई।

Next Post

नवादा : मोहम्मद शाहरुख रजौली बस स्टैंड के समीप से किया गिरफ्तार

Sat Jun 3 , 2023
Mohammad Shahrukh arrested near Rajauli bus stand

आपकी पसंदीदा ख़बरें