गोपालगंज में एक युवक ने दोनों पैरों से दिव्यांग युवती से प्रेम विवाह करके शादी की एक अनूठी मिसाल पेश की है.इस विवाह ने प्रेम करने वालों को अलग संदेश दिया है.फेसबुक से हुई प्यार और फिर किडनैपिंग के बाद प्रेम विवाह.शिवम दुबे और पिंकी पांडेय की अमर प्रेम कहानी. कहते हैं इश्क में बहुत ताकत होती है.लोग मोहब्बत में क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं.गोपालगंज की एक ऐसे ही लव स्टोरी है.माता-पिता की विरोध के बावजूद युवक ने दिव्यांग प्रेमिका को घर से भगाकर पंजाब में शादी रचा ली.अब दोनों पुलिस की कस्टडी में हैं.
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव की रहने वाली 20 वर्षीय पिंकी पांडेय और विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया दुबे टोला के निवासी 21 वर्षीय शिवम दुबे दोनों की फेसबुक पर जरिए एक साल पहले दोस्ती हुई थी.दोनों एक दूसरे के करीब आ गए.और दोस्ती प्यार में कब बदल गया पता ही नहीं चला.साथ जीने-मरने की कसमें खा लिए. लेकिन दोनों के घर वालों को प्रेम विवाह मंजूर नहीं था.फिर दोनों ने भाग कर शादी रचाने का फैसला किया.
पिंकी पांडेय के घर में किसी की शादी थी.उसने शादी के दिन ही प्रेमी शिवम दुबे के साथ भाग जाने का फैसला किया.शिवम गाड़ी लेकर पिंकी के दरवाजे पर पहुंचा और पंजाब भगा ले गया.जहां एक निजी कंपनी में काम करता था और पिंकी को अपने साथ रहता था.इधर लड़की के घरवालों ने मीरगंज थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. पुलिस को पता चला कि दोनों सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे हैं, पर छापेमारी कस्टडी में ले लिया.दोनों की रजामंदी और उम्र बालिग देख पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया.कोर्ट ने दोनों को साथ रहने का फैसला सुनाया.