जहानाबाद शहर में अवैध तरीके से चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटर एवम अल्ट्रासाउंड के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शहर के अरवल मोड़ के समीप अवैध तरीके से चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की गई जहां अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सेंटर को सील किया गया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि शहर में कई ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड अवैध तरीके से चल रहे और मोटी कमाई कर रहे हैं वही इन सेंटरों पर गलत रिपोर्ट देने के कारण मरीजों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम का गठन किया गया है जो शहर में अवैध तरीके से चल रहे जांच केंद्र एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यह डायग्नोस्टिक सेंटर बिना कागजात के चलाए जा रहे हैं। कागजात मांगे जाने पर सेंटर के संचालक के द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया जिसके उपरांत इसे सील किया जा रहा है वहीं शहर में इस छापेमारी से अवैध तरीके से चल रहे डायग्नोस्टिक एवं अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शहर में जितने भी अवैध सेंटर चल रहे हैं सभी की जांच की जाएगी जो लोग कागजात नहीं दिखाएंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को लगातार अवैध नर्सिंग होम एवं अवैध रूप से कई स्वास्थ्य सेंटर चलाए जा रहे हैं और भोले भाले मरीज को ठगी का शिकार बना रहे हैं इसी शिकायत के आलोक में छापामारी किया गया है।