नालंदा : 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

Demonstration on 10 point demands

नवगठित नगर पंचायत हरनौत में इन दिनों सफाई कर्मियों अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से नगर पंचायत कार्यालय के समीप धरना धरना प्रदर्शन किया।धरना का नेतृत्व कर रहे सफाई कर्मचारी अमर मलिक ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के समीप पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बावजूद भी हमारी मांग को संबंधित पदाधिकारी द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रेस आईडी कार्ड एवं PF समेत अन्य मांगों को लेकर कई बार आवेदन दिया गया है लेकिन हम सबके मांग को पूरा नहीं किया गया। उसके बाद हम सब धरना प्रदर्शन किए हुए। सफाई कर्मी ने बताया कि पुराने 16 एवं नए 30 सफाई कर्मचारी ने मिलाकर धरना प्रदर्शन किए हैं। वही इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सुरभि सिन्हा ने बताया कि सफाई कर्मियों के विभिन्न मांगो को अगले कुछ दिन में पूरा कर दिया जाएगा। ड्रेस एवं आईडी कार्ड दो दिनों तक सभी सफाई कर्मचारियों को वितरण किया जाएगा। सफाई कर्मी के हड़ताल के वजह से हरनौत नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Next Post

भागलपुर : अंचलाधिकारी द्वारा महिला से दुष्कर्म का प्रयास

Mon May 22 , 2023
Zonal officer tried to rape a woman

आपकी पसंदीदा ख़बरें