मुजफ्फरपुर : बड़े फ्रॉड का भंडाफोड़

big fraud busted

मुजफ्फरपुर में बड़े फ्रॉड का भंडाफोड़ हुआ है। वाट्सऐप के जरिए पार्ट-टाइम जॉब ऑफर करने वाले फ्रॉड आजकल तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और लोगों से लाखों रुपये की ठगी की जा चुकी है..वही रक्सौल के बाद मुजफ्फरपुर में भी बड़े फ्रॉड का भंडाफोड़ हुआ है। जहां जॉब दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर फ्रॉड कि गई है।। फ्रॉड का शिकार तकरीबन 200 लोग हो चुके हैं। मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी की बताई जा रही है।। इस मामले को लेकर 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

और की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वही बताया जा रहा है। अहियापुर के बखरी के समीप पार्ट टाइम जॉब को लेकर एक कैंप चलाया जा रहा था। जहां व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए बहला-फुसलाकर युवक और युवती को लाया जाता था। 15 दिन प्रशिक्षण के नाम पर घर से पूरी गारंटी के साथ प्रशिक्षण लेने वाले युवक युवती से ₹20000 घर से मंगवाया जाता था।बाद में पैसे वापस नहीं होने पर विरोध करने पर उसकी पिटाई की जाती थी वापस करने पर विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की जाती थी।वही इस मामले पर टाउन डीएसपी राघव दयाल का कहना है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी के समीप युवक और युवती को बहला-फुसलाकर पार्ट टाइम जॉब देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था उसके बाद में 20,000 भी ली जा रही थी। पैसे वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की जा रही थी जिसकी शिकायत। यूपी के महाराजगंज के युवक ने की है।

Next Post

नालंदा : 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

Mon May 22 , 2023
Demonstration on 10 point demands

आपकी पसंदीदा ख़बरें