सीतामढ़ी में हथकड़ी के साथ सात फेरे इन दिनों चर्चा का विषय बना है।मामला सीतामढ़ी के डुमरा कोर्ट का है जहाँ हथकड़ी लगे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट परिसर के मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई।बतादें कि नरकटियागंज के राजा का प्रेम प्रसंग बैरगनिया के अर्चना के साथ चल रहा था।सात महीने पहले अर्चना के घर वालों ने अर्चना के अपहरण का केस दर्ज कराया था जिसकी वजह से राजा जेल चला गया।
सात महीने बाद कोर्ट ने दोनों की शादी का आदेश दे दिया।फिर क्या था अर्चना के परिजन अर्चना को लेकर डुमरा कोर्ट पहुँच गए।जहाँ हथकड़ी लगाकर कोर्ट पहुँचे राजा के साथ कोर्ट परिसर के मंदिर में ही दोनों के शादी की रश्म पूरी की गई ।अर्चना की शादी में पुलिस वाले और स्थानीय लोग ही शादी के गवाह और बाराती की शक्ल में नज़र आए।शादी के बाद राजा फिर जेल चला गया ।अब अर्चना को राजा के जेल से रिहा होने तक अपने परिजन के साथ ही रहकर राजा के जेल से रिहा होने का इंतज़ार करना पड़ेगा।