मोतिहारीं : ट्रक और टैंकर के बीच भीषण टक्कर

Fierce collision between truck and tanker

मोतिहारीं में कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर एक बड़ा हादसा हुआ है। ट्रक और टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गया।टक्कर इतना जबरदस्त था कि टैंकर में आग लग गई।जिस आग की लपटों ने ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया।जिस घटना में ट्रक ड्राइवर की झुलसकर मौत हो गई।घटना कोटवा थाना क्षेत्र के बीती रात लगभग डेढ़ बजे की है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।फायर ब्रिगेड की टीम सुबह से आग पर काबू पाने में लगी रही।

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज की ओर से पिपराकोठी की ओर एक तेल टैंकर और एक ट्रक एक हीं लेन में जा रहे थे।उसी दौरान कोटवा थाना क्षेत्र स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप टैंकर के पीछे से ट्रक ने ट्रक मार दिया।टक्कर के बाद कुछ दूर घसीटने के पश्चात दोनो गाड़ियां रुक गई।लेकिन गाड़ी रुकते हीं टैंकर में आग लग गयी।आग ने ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया।

आग लगने के बाद ट्रक का सह चालक ने तो कुदकर अपनी जान बचा ली।लेकिन ट्रक चालक आग के चपेट में आ गया और आग में झुलसकर ड्राइवर की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम कई गाड़ियों के साथ पहुंची।सुबह तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने में लगी रही।ट्रक के सहचालक अखिलेश कुमार ने बताया कि गाड़ी चल रही थी।उसी दौरान टक्कर हो गई।टक्कर के बाद गाड़ी टैंकर में फंस गई।दोनों गाड़ियां जब रुकी।तो उसके बाद आग लग गई।कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मोके पर पहुंचा।आग काफी तेजी से फैली।जिस घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत झुलसने से हो गई।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Next Post

कटिहार : ट्रेन का बोगी लदा ट्रक अमर जवान स्मारक से टकराई

Sat May 20 , 2023
Train bogie laden truck collided with Amar Jawan Memorial

आपकी पसंदीदा ख़बरें