राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह का सीएम पर बड़ा हमला.बिहार में शराबबंदी अभियान पूरी तरह फेल है.सरकार की गंभीरता शराबबंदी को लेकर नहीं दिखती है.बिहार में 60 लाख रुपये का ड्रोन ग़ायब हो गया है.शराबबंदी को लेकर स्मीक्षा की ज़रूरत है ज़हरीली शराब से लोगो की लगातार मौत हो रही है.सरकार केवल दिखावा के लिए काम करती है.हाईकोर्ट के स्टिंग जज से शराबबंदी को लेकर कमिटी बनाकर जाँच करने की ज़रूरत है.बिहार में रोज़ अधिकारी की
मिली भगत से शराब दूसरे राज्यों से आ रहा है यह बड़ा गंभीर विषय है.
ड्रोन और अन्य यंत्र का उपयोग अपराध को रोकने में करने की ज़रूरत है.वही पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने सीएम कुमार के विपक्षी एकता को लेके सभी राज्यों के दौरे को लेकर सवाल उठाया है.बोले सुधाकर सिंह कांग्रेस के नेतृत्व में पहले ही विपक्ष एकजुट रहा है.यह कोई नई बात नहीं है.बीजेपी को rरोकने के लिए बिना शर्त के कांग्रेस को समर्थन देने की ज़रूरत है.नीतीश कुमार को बिना शर्त के श्योग करने की ज़रूरत है कांग्रेस को बिना स्वार्थ के समर्थन देने कि ज़रूरत है .मुद्दों लेकर कांग्रेस के साथ खड़े होने की ज़रूरत है.