सिकटा जगरनाथपुर मार्ग के मंगलपुर व एकडरी गांव के बीच पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।
बाइक सवार युवक की पहचान नरकटियागंज के लाइन कटघरवा गांव निवास दाता पासवान के पुत्र छोटन पासवान(40) के रूप में हुई है।वहीं बाइक चालक कृष्णा महतो भी जख्मी हो गए है।पुलिस सिकटा,सीएचसी में शव के पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई कर रही है।जानकारी के अनुसार नरकटियागंज के लाइन कटघरवा गांव के कृष्ण महतो बाइक से अपने ससुराल सिकटा के एकडरी गांव अपने साथी छोटन पासवान(मृतक) के साथ जा रहा था।इसी दौरान मंगलपुर व एकडरी गांव(सिकटा-बिरईठ जगरनाथपुर मुख्यपथ) के बीच बेतिया की ओर से आर रहे लोडेड पिकअप ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।
जिसमें छोटन पासवान गम्भीर रूप जख्मी व कृष्णा महतो जख्मी हो गए।घटना के बाद पिकअप पर लादकर जख्मी छोटन व कृष्णा को इलाज के लिए सिकटा,सीएचसी लाए गए लेकिन छोटन की मौत हो चुकी थी।वहीं मृत छोटन को लोडेड पिकअप सीएचसी में उतारकर फरार हो गया। जिसमे सिकटा थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो ने तत्काल करवाई करते हुए भावरा स्कूल से पिकअक को बरामद किया.वहीं पुलिस को भारी मशक्कत के बाद पिकअप को जब्त करने में सफल रही।जब्त पिकअप से लाखों रूपए मूल्य के लोडेड किराना समान को खाली कर ली गई थी,जो चर्चा का विषय बना हुआ है।जब्त पिकअप भान सिकटा बाजार के होलसेल किराना व्यवसायी रामबाबु प्रसाद गुप्ता की बताई गई है।सीएचसी के डाक्टर अमीत कुमार ने बताया कि युवक की मौत सीएचसी पहुंचने से पहले हो गया था।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।वहीं चालक व पिकअप मालिक के गिरफ्तारी हेतू कार्रवाई की जा रही है।वहरहाल लोडेड पिकअप भान से लाखों रूपए मूल्य के किराना समान को खाली होने के बाद पुलिस द्वारा जब्त की गई,जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।वही पिकअप गाड़ी नम्बर BR 22 GB 7988 हैं चालक फरार बताया जा रहा है।।