मधेपुरा : अंतर जिला गिरोह के 5 सक्रिय चोर गिरफ्तार

5 active thieves of inter district gang arrested

मधेपुरा में चोरी की 5 बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरजिला गिरोह के 5 सक्रिय चोर. दरअसल मधेपुरा पुलिस ने शहर में लगातार बढ़ रहे बाईक चोरी की घटनाओं के दिशा में बड़ी तत्परता दिखाते हुए अंतरजिला स्तर पर बाईक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर गिरोह के सरगना सहित 5 शागिर्दों को धर दबोचा है . इस बाबत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि मधेपुरा शहर में मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को रोकने के लिए तथा मोटरसाईकिल चोर गिरोह का उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष, सदर थाना मधेपुरा एवं सदर थाना मधेपुरा के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल को शामिल किया गया था,बता दें कि बीते 2 मई को मधेपुरा कोर्ट परिसर से एक चोर को रंगे हाथ मोटरसाईकिल चोरी के दौरान पकड़ा गया था.

जिस सन्दर्भ में इस टीम को अग्रतर अनुसंधान के क्रम में एक बड़ा अन्तरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के उदभेदन में सफलता मिली है, इस टीम के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना सहरसा जिला के पतरघट थाना क्षेत्र के पामा निवासी सोनू कुमार और उसके साथी ग्वालपाड़ा के अरार निवासी सौरभ कुमार, दिलखुश कुमार, रंजन कुमार, पामा निवासी रविन्द्र ठाकुर को मधेपुरा थाना क्षेत्र से चोरी की गयी 5 बाईक के साथ गिरफ्तार कर किया गया है. साथ हीं साथ इस गिरोह में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.और पुलिस गिरफ्तार सभी चोरों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

Next Post

नवादा : अवैध लॉटरी का काला खेल

Fri May 5 , 2023
black game of illegal lottery

आपकी पसंदीदा ख़बरें