किशनगंज : आईएमआईएम को जोरदार झटका

Big blow to IMIM

लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले मे एआईएमआईएम पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा है ।मालूम हो की किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व विधायक कमरुल हुदा ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ राजद का दामन थाम लिया है। स्थानीय सर्किट हाउस में मंत्री शाहनवाज आलम के द्वारा उन्हें सदस्यता दिलवाई गई ।राजद में शामिल होने पर मौके पर मौजूद मंत्री ,विधायक ,जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेताओ ने फुल माला पहना कर स्वागत किया ।इस मौके पर पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने कहा की सीमांचल का विकास राजद ही कर सकती है न की असदुद्दीन ओवैसी इसी लिए मैंने समर्थको और शुभ चिंतकों की मांग पर राजद की सदस्यता ग्रहण किया है ।

साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पर भी जमकर निशाना साधा।वही बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज आलम ने कमरूल हुदा सहित पार्टी में शामिल होने वाले अन्य नेताओ  का स्वागत करते हुए कहा की आगमी चुनावो में पार्टी का जनाधिकार और मजबूत होगा ।वही उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा की अपनी विफलताओं को बिहार सरकार पर थोपने का कार्य नित्यानंद राय कर रहे है साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान जिसमे उन्होंने कहा था की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है पर कहा की किसी को भी कुछ कहने का अधिकार है कह सकता है ।वही उन्होंने महागठबंधन को पूरी तरह एकजुट बताया ।इस मौके पर विधायक रुकनुद्दीन,जिला अध्यक्ष सरवर आलम,शाहिद रब्बानी प्रमोद कुमार , समसूज्जमां उर्फ पप्पू ,मजहर हसन,मो लाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Next Post

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से जाना तय -विजय कुमार सिन्हा

Thu Apr 27 , 2023
Chief Minister Nitish Kumar is sure to go from power

आपकी पसंदीदा ख़बरें