नालंदा : आखिरी जुम्मे की नमाज

last Friday prayer

नालंदा जिला के विभिन्न मस्जिदों में जुमे की आखिरी नमाज अदा की गई। माह-ए-रमजान में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई। अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए विभिन्न मस्जिदों में लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान मस्जिद परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी रोजेदारों के लिए रमजान माह के अंतिम शुक्रवार के दिन की नमाज का विशेष महत्व है। मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि नालंदा जिला में कल ईद मनाई जाएगी।

ईद उल फितर की नमाज कल सुबह होगी। आखिरी जुमे की नमाज को लेकर कई जगह मस्जिदों के बाहर जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे वहीं कई जगह प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद ली गई। ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल सभी संवेदनशील इलाकों में अवैध तरीके से जमा भीड़ पर पैनी नजर रखने के लिए की गई। गौरतलब है कि 31 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद प्रशासन लगातार आगामी इस पर्व को लेकर पूरी तरह से इलाज मोड़ पर दिखाई दे रही है।

Next Post

औरंगाबाद : दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की छिनतई

Fri Apr 21 , 2023
Rs 2.5 lakh snatched in broad daylight

आपकी पसंदीदा ख़बरें