धनबाद : झारखण्ड़ बन्द का मिला जुला असर

Mixed effect of Jharkhand bandh

झारखण्ड़ सरकार के नियोजन नीति 60-40 के विरोध में छात्र संगठन के झारखण्ड़ बन्द का असर धनबाद में भी देखा जा रहा है।छात्र संगठन के बन्दी का मिला जुला असर हुआ है।बन्दी करने वाले छात्र संगठन के लोग सड़क पर उतर दुकानो को बन्द करा रहे है।वही निजी,लंबी दूरी बसे नही चलाई गई है।

धनबाद रांची मुख्य मार्ग के पुटकी में छात्र संगठन टायर जला विरोध प्रदर्शन कर रहे।मुख्य सड़क को ब्रेकेटिंग लगा कर पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है।वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्ती लगा रही है।वही बन्द समर्थक छात्रो ने कहा कि सरकार 60-40 नीति का विरोध कर रहे है।झारखण्डी लोगो को ठगने वाली नीति नही चलेगी।उनकी एक मात्र मांग है 1932 आधारित नियोजन नीति लागू हो।वही पुटकी थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने कहा कि बन्दी को लेकर पुलिस गश्ती कर रही है।छात्रो से भी अपील है कि कानून को हाथ मे नही ले।

Next Post

नालंदा : सड़क हादसे में मौत

Thu Apr 20 , 2023
death in road accident

आपकी पसंदीदा ख़बरें