हथियार लहराते वीडियो वायरल

नगरनौसा प्रखंड में कट्टा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव की बतायी जा रही है। ग्रामीणों की माने तो ताड़ी पीने के दौरान ही गांव के दो पक्षों में विवाद हुआ था। वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है।वीडियो में दो लोगों के बीच विवाद में जमकर गाली-गलौज हुई। फिर दोनों तरफ से एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाती है। कुछ लोग दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी करते दिख रहे हैं। इतने में फायरिंग की आवाज सुनायी देती है। वीडियो में एक युवक कट्टा लहराते हुए देखा जा सकता है। कट्टा लहराने वाला युवक भी गांव का ही बताया जाता है। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आवाज़ न्यूज़ इस विडियो की पुष्टि नही करता है .

Next Post

यहाँ मोबाइल की रोशनी में होता है मरीजों का इलाज

Wed May 4 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बुंडू स्थित अनुमंडल हॉस्पिटल की स्थिति काफी दयानीय है । बिजली नही रहने पर मोबाइल के लाइट से मरीजों का इलाज किया जाता है। हॉस्पिटल पर पदस्थापित डॉ दिलीप कुमार ने बताया की हॉस्पिटल का जेनेरेटर काफी दिनों से खराब पड़ा है। स्थिति के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें