आरा : गंगा नदी में डूबने से छात्र की मौत

student died due to drowning in ganga river

आरा का भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नाम टोला गांव स्थित गंगा नदी में डूबने से छात्र की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत छात्र बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी जितेंद्र सिंह का 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार सिंह है। वह दसवीं कक्षा का छात्र था एवं बिराहिमपुर स्थित स्कूल में पढ़ता था। इधर मिल छात्र के चचेरे भाई अमितेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने दोस्त सोनू ,पवन एवं टिंकू के साथ नेकनाम टोला स्थित गंगा नदी घाट पर गंगा स्नान को लेकर नहाने गया था।

जहां नहाने के दौरान जब उसने नदी में डुबकी लगा रहा था। तभी वह नदी में ही रह गया। जिसके बाद उसके दोस्त उसके घर पर आये और इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की काफी खोजबीन की। लेकिन शव नहीं मिल पाया। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद परिजन उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। मृत छात्र के परिवार में मां ललिता देवी व एक भाई रोशन कुमार एवं एक बहन काजल कुमारी है। घटना के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत छात्र की मां ललिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है!

Next Post

नालंदा : श्राद्धकर्म के भोजन खाने के विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट

Sat Apr 15 , 2023
Two brothers fight over the dispute of eating the food of Shraddhakarma

आपकी पसंदीदा ख़बरें