नालंदा : चलती बस में लगी आग

fire in moving bus

एक बड़ी खबर पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के चोरसुआ गांव से आ रही है जहां बिहार शरीफ से नवादा की ओर जा रही यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे यात्री बस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह यात्री बस बिहार शरीफ से 50 से 60 यात्रियों को सवार कर नवादा की ओर जा रही थी तभी चोरसुआ गांव के समीप एनएच 20 पर चलती बस में अचानक आग लग गई।

आग लगने से बस के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन सभी यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पावापुरी ओपी थाना को दी गई।ओपी थानाध्यक्ष खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। हालांकि बस के अंदर आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।जिस यात्री बस में आग लगी है वह बस गोप ट्रांसपोर्ट का बताया जाता है।

Next Post

बेडो  : अबैध सम्बन्ध को लेकर हत्या

Fri Apr 14 , 2023
murder due to extramarital affairs

आपकी पसंदीदा ख़बरें