नालंदा : साइवर ठग गिरफ्तार

cyber thug arrested

वैद्यों की नगरी से बना ठगों का बाजार तक का सफर तय करने वाले कतरीसराय व आसपास के क्षेत्र में पुलिस की कारवाई से साइवर ठगों में काफी हड़कंप मच गया है पुलिस के छापामारी में छोटा बड़ा चालीस मोबाइल फोन ,एक टैब, ढेर सारे जमीन का दस्तावेज, तथा ठगी के उपयोग में आने वाले अन्य दस्तावेज के साथ नौ लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें गिरफ्तार एक ठग उत्तरप्रदेश का है।

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कतरीसराय थाना अध्यक्ष शरद रंजन को साइबर ठगी की गुप्त सूचना मिली जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन गिरियक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार तथा एएसआई सुभाष कुमार एवं कतरीसराय व गिरीयक पुलिसबल को लेकर चिन्हित स्थान पर छापेमारी किया गया।इस दौरान सोलर कुसुम योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते रंगे हाथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दे की कतरीसराय व आसपास के क्षेत्र में साइवर ठगी चरम सीमा पर हैं जो नवादा नालंदा व शेखपुरा जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है । किसी एक जिला के पुलिस कार्रवाई पर दूसरे जिले में प्रवेश कर जाते है । इसके चलते इस क्षेत्र को साइवर ठगी के लिए सेफ जॉन माना जाता है।

Next Post

हाजीपुर : ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

Thu Apr 13 , 2023
Woman dies after being crushed by truck

आपकी पसंदीदा ख़बरें