नालंदा : 30 बीघा लगी गेहूं की फसल में लगी आग

30 bighas of wheat crop caught fire

गर्मी के दस्तक देते ही नालंदा जिले में अगलगी की घटना बढ़ चुकी है रोजाना अगर बात सिर्फ नालंदा जिले की करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्र इलाकों में दो से तीन अगलगी की घटना घट रही है। इसी कड़ी में परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत में भी 30 बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते यह आग 30 बीघा खेतों में लगे गेहूं को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग के गुब्बार को देखते हुए स्थानीय किसानों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरा गेहूं जलकर खाक हो गया था हालांकि दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर की तरह से काबू पाया।

हालांकि आग किन कारणों से लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। अगलगी की घटना के संबंध में चौसंडा पंचायत मुखिया मनोज यादव ने बताया कि चौसंडा पंचायत से सटे निश्चलगंज जहां इंडस्ट्रियल एरिया है इधर से ही चिंगारी उड़कर खेतों में आ गई जिसके कारण गेहू के खेतों में आग लग गयी। वही इस अगलगी की घटना में पीड़ित किसानों को सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन मुखिया के द्वारा दिया गया है।

Next Post

नालंदा : साइवर ठग गिरफ्तार

Thu Apr 13 , 2023
cyber thug arrested

आपकी पसंदीदा ख़बरें