गया : सहकारिता मंत्री के हस्तक्षेप के बाद विवाद सुलझा

The dispute was resolved after the intervention of the Cooperative Minister.

गया: विगत रामनवमी के दिन जिले के चाकन्द प्रखंड में निकले जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद का आज सुलहनामा हो गया. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया और एक-दूसरे से गले लगावाया. जिसके बाद सुलहनामा दोनों पक्षों के द्वारा मंजूर किया गया.इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि विगत रामनवमी के दिन हिंदू समाज के लोगों के द्वारा जुलूस निकाला गया था. जिसके लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था.

जैसे ही जुलूस चाकन्द प्रखंड के ढकाईन मोड़ से आगे बढ़ा, तभी नमाज का समय हो गया. कुछ लोगों के द्वारा यह कहा गया कि जुलूस रोक दिया जाए, नमाज खत्म हो जाने के बाद जुलूस को आगे बढ़ाया जाए. लेकिन वहां पर मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने जुलूस को आगे जाने की इजाजत दी.

जिसके बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते-देखते मामला काफी आगे बढ़ गया. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसमें कई निर्दोष जो है, वे जेल चले गए हैं. आज दोनों पक्ष के लोगों के बुलाया गया और एक दूसरे से गले लगाया गया है. साथ ही यह तय किया गया है कि आगे से जो भी जुलूस निकलेगा वह लाइसेंस लेकर निकलेगा. इस पर दोनों पक्ष के लोग तैयार हुए है. साथ ही आगे के लिए जुलूस का रूट भी बदल दिए जाने पर भी सहमति बनी. जिस पर दोनों पक्ष के लोग एकमत हुए और एक दूसरे को गले लगाकर यहां से कौमी एकता का संदेश दिया.

Next Post

नालंदा ; उपद्रव के बाद 100 करोड़ का नुकसान

Mon Apr 10 , 2023
Loss of 100 crores after nuisance

आपकी पसंदीदा ख़बरें