पिछले 31 मार्च को बिहारशरीफ के गगन दीवान में हुई हिंसक झड़प के बाद अब सामाजिक संगठनों के अलावे कई अन्य संगठन बिहार शरीफ में स्थिति सामान्य करने के उद्देश्य से आगे आ रहे हैं। तभी तो बिहार शरीफ में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा एक सामाजिक पहल की जा रही है। जिसमें बिहार शरीफ शहर में भाईचारा, सौहार्द एवं प्रेम बनाने के संदेश को लेकर चल पड़े हैं। शहर में जागरूकता बैनर को हॉस्पिटल मोड़, कलेक्ट्रेट ,कारगिल चौक जैसे तमाम जगह पर स्लोगन लगाया गया है।
जिस के नारे हैं “एकता और प्रेम है देश के तरक्की का आधार इसके बिना सब है बेकार” “अनेकता में एकता ही है भारत की पहचान हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई यहांँ की शान ” “सच्चे मायने में तभी होगी देशभक्ति जब एक होकर हम दिखाएंँ एकता की शक्ति “। वही इस संबंध में नालंदा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने सभी व्यापारी संगठनों एवं तमाम शहरवासियों से अपील की है कि शहर में अमन चैन शांति और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आगे आए।